Mathura से बड़ी जीत दर्ज करने वाले BJP विधायक श्रीकांत शर्मा बोले-'हमारा जोर विकास पर रहेगा'
ABP News Bureau | 14 Mar 2022 02:12 PM (IST)
योगी सरकार में ऊर्जा मंत्री रहे श्रीकांत शर्मा ने इस चुनाव में फिर मथुरा से भारी जीत दर्ज की है.एक लाख से ज्यादा वोट से जीत कर आए श्रीकांत शर्मा का कहना है कि दूसरे कार्यकाल में भी विकास पर ही जोर रहेगा. उनसे बात की संवाददाता रणवीर ने.