Sawan 2020: अद्भुत संयोग वाला सावन, जानें- कैसे करें भोलेनाथ को प्रसन्न
nancyb | 06 Jul 2020 08:07 AM (IST)
भोलेनाथ का पवित्र महीना सावन की शुरुआत हो गई है. आज सावन का पहला सोमवार है. सनातन धर्म की मान्यता के मुताबिक, सावन का महीना भोलेनाथ को बहुत पसंद है. एबीपी गंगा की अद्भुत संयोग वाला सावन में देखिए भगवान शिव की अराधना कैसे करें. क्या हैं उनके पूजन का महत्व.