सेनेटाइजर और मास्क खरीदते वक्त रहें अलर्ट। ABP Ganga
manishn | 18 Mar 2020 07:16 PM (IST)
सेनेटाइजर और मास्क के हालातों के पीछे मुनाफाखोरों की साजिश धीरे धीरे सामने आ रही है.. इन हालातों से निपटने के लिए सरकार तैयार है... तो प्रदेश की कई जेलों ने भी मास्क की कमी से निपटने के लिए तैयारियां की हैं...और अपनी जेलों में कोरोना से कैदिय़ों को सुरक्षित रखने के लिए मास्क तैयार करा रही हैं...