जब दिल्ली से बरेली एयरपोर्ट पहुंची पहली फ्लाइट, तो कुछ इस तरह हुआ 'Welcome'
ABP Ganga | 08 Mar 2021 04:43 PM (IST)
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर बरेली वालों का सपना पूरा हो गया है. जी हां, बरेली एयरपोर्ट से आज से उड़ान सेवा शुरू हो गई है. इस पल के गवाह केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार बने. चूंकि मौका International Women's Day का था, तो फ्लाइट की कमान भी महिलाओं के हाथ रही. वाटर कैनन के साथ प्लाइट का एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत हुआ .