Baghpat में 9 घंटे में व्यापारी की 'घर वापसी' !| ABP Ganga
ABP Ganga | 26 Oct 2020 08:31 PM (IST)
उस वारदात की, जिसने सोमवार की सुबह होते ही बागपत पुलिस के होश उड़ा दिए थे. खबर थी जिले के एक बड़े लोहे व्यापारी के अपहरण की. वारदात के बाद पूरा पुलिस प्रशासन व्यापारी की तलाश में लग गया औऱ फिर 9 घंटे के बाद व्यापारी की सफल घर वापसी हुई.