अल्मोड़ा : मां नंदा, सुनंदा की मूर्तियां तैयार,कदली वृक्ष से तैयार हुई मूर्तियां
ABP Ganga | 26 Aug 2020 10:57 AM (IST)
अल्मोड़ा के ऐतिहासिक नंदादेवी मंदिर में चल रहा नंदादेवी मेले में कदली वृक्ष से मां नंदा सुनंदा की मूर्तियों का निर्माण किया गया....जिसके बाद इनकी वैदिक मंत्रोच्चार के साथ प्राण प्रतिष्ठा होनी है....नंदाष्टमी के दिन चंद राजाओं के वशंज इनकी तात्रिंक विधि से विशेष पूजा अर्चना करेंगे....कोरोना की वजह से इस साल नन्दादेवी मेला बेहद सादगी के साथ मनाया जा रहा है....