दून-गौचर के बीच हवाई सेवा , कोरोना की वजह से बंद थी सेवा
ABP Ganga | 01 Aug 2020 11:19 AM (IST)
दून से गौचर के बीच हवाई सेवा की फिर से शुरुआत हो गई है। हफ्ते में तीन दिन हवाई सेवा संचालित होगी। दून से टिहरी होते हुए हेलीकॉप्टर गौचर पहुंचा। हेली सेवा के लिए प्रति सवारी 2903 रुपये किराया निर्धारित किया गया है। गौचर से देहरादून जाने के लिए प्रति व्यक्ति 8709 रुपये चुकाने होंगे।