हवा भी हुई जहरीली, लोगों को सांस लेने में हो रही परेशानी
ABP Ganga | 30 Oct 2020 09:27 AM (IST)
मेरठ में अब हवा इतनी जहरीली हो चली है कि लोगों को सांस लेने में खासी तकलीफ हो रही है... प्रशासन बढ़ते प्रदूषण के लिए पराली जलाने और गन्ना कोल्हू से निकलने वाले धुएं को मानता है... लेकिन वजह जानने के बावजूद प्रशासन कोई कदम नहीं उठा रहा.. मेरठ में प्रदूषण का जायजा लिया हमारे संवाददाता बलराम पांडेय ने...