Actor Sonu Sood फिर बने मसीहा, इस तरह की गरीब पिता की मदद। ABP Ganga
ABP Ganga | 28 Aug 2020 12:57 PM (IST)
बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद लोगों की मदद के लिए हमेशा तैयार रहते हैं...यहीं वजह है कि वो इसे लेकर बराबर सुर्खियों में हैं...इस बीच एक बार फिर वो एक परिवार के लिए मसीहा बनकर सामने आए हैं...इस बार उन्होंने मिर्जापुर के रहने वाले एक परिवार की पुकार सुनी है... दरअसल यहां एक पिता ने अपने बच्चे के इलाज के लिए सोनू सूद से गुहार लगाई...पिता ने पैसे की तंगी का हवाला देते हुए सोनू सूद को ट्वीट कर मदद मांगी ..फिर क्या सोनू सूद ने बच्चे को अस्पताल में भर्ती कराकर पिता पर आए संकट को दूर कर दिया...
#SonuSood #CoronaVirus #ActorSonuSood
#SonuSood #CoronaVirus #ActorSonuSood