Rajneeti With Rajkishor: रेप के आरोपी चिन्मयानंद की गिरफ्तारी में 24 दिन क्यों लगे?
amitmi | 20 Sep 2019 09:46 PM (IST)
शाहजहांपुर में छात्रा से रेप के आरोपी पूर्व गृह राज्यमंत्री और सत्ताधारी भाजपा के दबंग नेता स्वामी चिन्मयानंद को एसआईटी ने गिरफ्तार कर लिया है। चिन्मयानंद को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। शाहजहांपुर की उस बेटी को पूरा इंसाफ दिलाने तक एबीपी गंगा की ये मुहिम जारी रहेगी। अगर चिन्मयानंद बेदाग है तो यकीनन कानून से बाइज्जत बरी हो जाएगा...लेकिन जिस तरह से उसकी गिरफ्तारी में 27 दिन लगे, जिस तरह से उस छात्रा के संगीन आरोपों के बावजूद शाहजहांपुर में पुलिसवालों ने केस तक दर्ज नहीं किया था, वो सवाल आज भी बरकरार हैं और छात्रा को पूरा इंसाफ मिलने की राह में शक की दीवार बनकर खड़े हैं।