दिल्ली मॉडल के सहारे यूपी-उत्तराखंड में AAP!
manishn | 22 Feb 2020 11:29 AM (IST)
दिल्ली में आम आदमी पार्टी ने जिस तरह जीत की हैट्रिक लगाई है.. उससे पूरी की पूरी पार्टी गदगद है.. अब सफलता के इसी फॉर्मूले को केजरीवाल उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में भी दोहराना चाहते हैं.. लिहाजा इसको लेकर दोनों प्रदेशों में पार्टी नेता पूरी तरह एक्टिव हो गए हैं.. और दिल्ली में मिली बेशुमार जीत का डंका वो यूपी-उत्तराखंड के घर घर में जाकर पीटना चाहते हैं.. और आप मॉडल से लोगों को रूबरू कराना चाहते हैं..