प्रदेश में 31 कंटेनमेंट जोन,प्रवासियों के आने पर बढ़े मामले
nancyb | 31 May 2020 09:58 AM (IST)
उत्तराखंड में कोरोना मरीजों की संख्या में अब हर दिन इजाफा हो रहा है। सूबे के हालात को लेकर मुख्य सचिव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। मुख्य सचिव का कहना है कि प्रदेश में कोरोना के संदिग्ध की लगातार जांच की जा रही है। प्रदेश में एक लाख 81 हजार प्रवासी लौटे थे। अब जो मामले कोरोना पॉजिटिव मिल रहे हैं उनमें प्रवासी ही शामिल है।
15 मई को उत्तराखंड में कोरोना के
82 केस थे। अब महज 15 दिन के भीतर है कोरोना मरीजों की संख्या
727 हो गई।
15 मई को उत्तराखंड में कोरोना के
82 केस थे। अब महज 15 दिन के भीतर है कोरोना मरीजों की संख्या
727 हो गई।