आखिरकार संपन्न हुआ UP TET का Exam, इसका कितना होगा चुनावी असर ? Mudde ki Baat | UP Election 2022
ABP Ganga | 23 Jan 2022 10:47 PM (IST)
UP Election 2022: उत्तरप्रदेश में चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है. ऐसे में जैसे -जैसे चुनाव की तारीखें नजदीक आ रही है, सियासी पारा भी बढ़ता जा रहा है. BJP, सपा और बसपा सबने अपने पत्ते खोलने शुरू कर दिए हैं. ऐसे में विद्यार्थियों के मुद्दे बड़े मायने रखते हैं. इसलिए क्योंकि यह हर घर को जोड़ते हैं. चुनाव से पहले UP TET की परीक्षा को सफलता पूर्वक करवा कर योगी सरकार अपनी छवि सुधारने की कोशिश कर रही है.