UP Politics: 24 का चुनावी चक्रव्यूह...ऑपरेशन मंडल एक्टिवेट
ABP Ganga | 21 Jan 2023 10:51 PM (IST)
विश्लेषण में सबसे पहले बात... ऑपरेशन मंडल की जिसे 24 की तैयारी में विपक्ष के खिलाफ सबसे बड़ा चक्रव्यूह माना जा रहा है...क्योंकि एक दिन पहले जब जेपी नड्डा यूपी आए थे तब उन्होने गाजीपुर की धरती से माफिया के मोर्चे पर विपक्ष पर जमकर हमला बोला था और अब सीएम योगी ने... प्रयागराज, वाराणसी और मेरठ का दौरा कर साफ कर दिया है कि भाजपा 2024 में माफिया के मोर्चे पर ही विपक्ष को घेरेगी...क्योंकि जिन राज्यों का दौरा सीएम योगी ने किया है...यूपी के सबसे ज्यादा माफिया, बाहुलबली यहीं से आते हैं...