UP Politics: गठबंधन के साथ धोखा...24 में किसे मिलेगा मौका ?
ABP Ganga | 16 Mar 2023 12:05 AM (IST)
आज विश्लेषण में सबसे पहले बात 16 दलों ने दिखाई ताकत...ईडी से मिलेगी राहत... क्योंकि ऐसा कम ही होता है जब एक साथ इतनी पार्टियां साथ दिखती है... क्योंकि आज विपक्ष ने ईडी और सीबीआई के विरोध में एक पैदल मार्च निकाला था... जिसमें 16 दलों के नेता शामिल हुए... लेकिन सवाल इस बात का है कि विपक्ष की जो एकजुटता ईडी को लेकर दिख रही है क्या वो 2024 में भी दिखेगी... क्योंकि जब एक साथ विपक्ष के इतने नेता एक साथ सरकार को घेर रहे थे... सपा और बसपा दोनों मौैजूद थी... तब ममता बनर्जी की टीएमसी और शरद पवार की एनसीपी गायब थी...