UP Politics: हारी सीटों पर कमल खिलाने के लिए BJP इस रणनीति पर कर रही काम !
ABP Ganga | 20 Jan 2023 10:54 PM (IST)
गाजीपुर से 24 का शंखनाद...हारी हुई सीट पर कमल संग्राम की... क्योंकि 2024 में भाजपा ने यूपी की सभी 80 सीट जीतने का लक्ष्य तय किया है...भाजपा की नजर यूपी की उन सीटों पर है... जिन्हें भाजपा 2019 में हार गई थी..अब इन्ही हारी हुई सीट पर भाजपा की पकड़ बनाने और विपक्ष को चुनौती देने के लिए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा दो दिन के यूपी दौरे पर आए थे... जहां उन्होंने डबल इंजन की सरकार की तारीफ की वहीं अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा...