Zeeshan पर जानलेवा हमले में UP पुलिस करेगी माफिया Atique से पुछताछ । Prayagraj
ABP Ganga | 02 Apr 2023 09:29 AM (IST)
उमेश पाल अपहरण केस में मापिया अतीक को उम्रकैद की सजा मिलने के बाद अब अतीक पर जीशान पर जानलेवा हमले में यूपी पुलिस पुछताछ करेगी. बताया जा रहा है कि यूपी पुलिस कभी भी साबरमती जेल जाकर अतीक से पुछताछ कर सकती है. इस मामले में अतीक और उसका गुर्गा सात आरोपी है.