UP Nikay Chunav : सपा ने चुनावी अभियान को दी धार, BJP में CM Yogi ने संभाली कमान | Baat To Chubhegi
ABP Ganga | 19 Apr 2023 11:37 PM (IST)
नगर निगम के चुनाव में अब हर दल के लिए शस्त्र परीक्षा का दौर आ गया है. हथियारों को धार देने का दौर पीछे छूट चुका, जमीन पर उतरने की घड़ी आ गई है. इसलिए एक-एक कर बड़े ऐलान हो रहे हैं. सपा ने साफ कर दिया है कि अखिलेश यादव और शिवपाल यादव मिलकर तूफानी प्रचार करेंगे. तो सीएम योगी आज गोरखपुर के दौरे के दौरान सीधे भाजपा के क्षेत्रीय कार्यालय पहुंच गए. इशारा साफ है कि जमीन पर इस बार चुनावी दांव की दमदार बाजीगरी दिखेगी. और दिग्गज नेता, कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे.