UP Nikay Chunav: साइकिल ने बढ़ाई मायावती की टेंशन ! | Vishleshan
ABP Ganga | 29 Dec 2022 10:54 PM (IST)
विश्लेषण में सबसे पहले बात क्या ओबीसी आरक्षण की लड़ाई से यूपी की सियासत फिर से लौटकर मंडल कमंडल के दौर में आ गई है... क्योंकि अखिलेश यादव ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है... वो ना सिर्फ ओबीसी बल्कि दलित आरक्षण के खत्म करने की बात कहकर सरकार की मुश्किल बढ़ा रहे हैं... वहीं मायावती को लगता है कि अखिलेश ओबीसी के साथ साथ दलित वोट को भी अपने पाले में ना ले ले...इसलिए मायावती ने भाजपा के साथ-साथ सपा और कांग्रेस को भी अपने निशाने पर ले लिया है लेकिन सवाल बड़ा है कि ओबीसी वोट की ये लडा़ई आखिर कौन जीतेगा...क्योंकि विपक्ष को बैठे बिठाए बहुत बड़ा मौका मिल गया है...