UP News: डिबेट में सपा नेता Manoj Kaka को बीजेपी प्रवक्ता की कौन सी बात रास नहीं आई?
ABP Ganga | 08 Feb 2023 04:05 PM (IST)
लखनऊ से गाजीपुर तक नाम बदलने की मांग पर संग्राम .... तो क्या नाम बदलने से बनेगा सियासी काम? ... भाजपा सांसद की चिट्ठी के बाद से इस सवाल पर चर्चा शुरू हो गई है ...विपक्ष पूछ रहा है कि नाम तो बदल जाएगा लेकिन काम कब होगा ... नाम बदलने से क्या शहर की सूरत बदल जाएगी ... अभी लखनऊ के नाम बदलने का मुद्दा उठा ही था कि सुभासपा ने गाजीपुर का नाम बदलने की मांग कर दी है... और एक ट्वीट कर पुरानी मांग को दोहराया है.... तो सवाल ये है कि 24 आने से पहले नाम बदलने के पीछे असली सियासत क्या है.... आज इसी प्रश्न का उत्तर खोजेंगे....