UP: घर में देशी बम बनाते वक्त विस्फोट, 2 बहनें घायल | UP News Today
ABP Ganga | 21 Mar 2023 05:51 PM (IST)
औरैया- घर में देशी बम बनाते वक्त विस्फोट...बम की टेस्टिंग के वक्त ब्लास्ट से सनसनी...बम धमाके में 2 बहनों के घायल होने की खबर...मौके पर भारी पुलिस फोर्स को तैनात किया गया...घर से बम बनाने की सामग्री बरामद की गई...औरैया के चपटा गांव का है मामला...बम की आवाज सुन गांव में मची अफरा तफरी...सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों बहनें को सीएचसी में कराया भर्ती,हालत गम्भीर देखते हुए दोनों बहनों को कानपुर किया गया रैफर...गांव छावनी में हुआ तब्दील, मौके पर पहुची एसपी ने घर की तलाशी में बम बनाने सामग्री की बरामद.