UP Election 2022: Pilibhit से Kanpur तक, क्या है चुनाव से पहले जनता का मूड ?
ABP Ganga | 07 Jan 2022 06:42 PM (IST)
उत्तर प्रदेश का चुनाव चरम पर है और सियासत अपना उबाल ले रही है, तो ऐसे में सभी दल अपना-अपना दाव प्रदेश में झोंक रहे हैं.. जनता को अपनी तरफ आकर्षित करने के लिए चुनावी वादे और दावे किए जा रहे हैं और बड़ी-बड़ी सौगातें दी जा रही हैं. इसी बीच एबीपी गंगा के रिपोर्टर ने जगह-जगह जाकर यहां के लोगों से जाना कि इस बार जनता किन मुद्दों को लेकर करेगी वोट देखिए हमारी खास रिपोर्ट में...