UP By-Election 2022 : सुरक्षा के घेरे में EVM, कल सुबह से शुरू हो जाएगी मतगणना... | UP News
ABP Ganga | 07 Dec 2022 05:00 PM (IST)
सुरक्षा के घेरे में EVM, कल सुबह से शुरू हो जाएगी मतगणना. मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव में मुलायम सिंह यादव की बड़ी बहू और सपा मुखिया अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव मैदान में हैं. जबकि, बीजेपी की तरफ से रघुराज सिंह शाक्य चुनाव लड़ रहे हैं. वहीं, रामपुर सदर सीट पर आजम खान के करीबी आसिम राजा को सपा का प्रत्याशी बनाया गया है. जबकि बीजेपी ने पूर्व विधायक शिव बहादुर सक्सेना के बेटे आकाश सक्सेना को एक बार फिर चुनाव मैदान में उतारा है. खतौली सीट पर निवर्तमान विधायक विक्रम सिंह सैनी की पत्नी राजकुमारी सैनी बीजेपी उम्मीदवार के तौर पर मैदान में हैं, जबकि सपा के सहयोगी राष्ट्रीय लोक दल ने मदन भैया को प्रत्याशी बनाया है.