UP: Ballia में अवैध निर्माण पर चला बुलडोजर, जानिए पूरा मामला | UP News
ABP Ganga | 24 Feb 2023 04:27 PM (IST)
बलिया में पिछले दिनों सूदखोरों से परेशान होकर आत्महत्या करने वाले बंदूक व्यापारी नंदलाल गुप्ता केस में आरोपी बनाए गए... अजय सिंह सिंघाल के सिंघाल होटल एंड रेस्टॉरेंट और दूसरे आरोपी देव नारायण सिंह उर्फ पूना के घर पर योगी का बुलडोजर चला है... हालांकि जिला प्रशासन का कहना है... कि ये एनएच 31 का रोड है... तीन चार दिन पहले मार्किंग कराई गई थी... वहां पर अवैध अतिक्रमण मिला था... कुछ लोगों द्वारा हटा लिया गया... जिन लोगों का बचा हुआ है... उनका अतिक्रमण हटाया जा रहा है