UP Budget 2023: सदन में आमने-सामने होंगे सपा के मौर्य vs बीजेपी के मौर्य |Baat To Chubhegi
ABP Ganga | 20 Feb 2023 09:35 PM (IST)
उत्तर प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र का पहला दिन...हंगामे की भेंट चढ़ गया...इस बीच सपा ने जो संकेत दिए हैं...उससे साफ है....कि पूरे बजट सत्र के दौरान... सदन में जाति जनगणना के अलावा और भी कई मुद्दे गूंजते रहेंगे... आज जब अखिलेश यादव से... रामचरित मानस और शूद्र वाली सियासत पर सवाल हुआ... तो उन्होंने इस मुद्दे को भी उठाने के संकेत दे दिए... यानि सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच टकराव होना तय है... इस बीच एक टकराव भाजपा के मौर्य और सपा के मौर्य के बीच भी देखा जा सकता है... क्योंकि स्वामी प्रसाद मौर्य ने आज केशव प्रसाद मौर्य पर चुभने वाला तंज कसा है...