UP Assembly Session: Vidhansabha में चाचा शिवपाल अब अगली पंक्ति में क्यों बैठेंगे ?
ABP Ganga | 17 Feb 2023 07:04 PM (IST)
उत्तर प्रदेश विधानसभा में अब चाचा-भतीजा यानी शिवपाल यादव और अखिलेश यादव अगल बगल बैठे हुए दिखायी देंगे. सपा प्रमुख और नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव के बगल में अबतक पूर्व मंत्री अवधेश प्रसाद बैठते थे. विधानसभा में अब शिवपाल यादव की सीट H-2 होगी. अखिलेश यादव के बगल में अब शिवपाल यादव बैठेंगे.