'निर्भया एक पहल' के तहत जागरुकता अभियान की शुरुआत, CM Yogi करेंगे शुभारंभ | ABPGanga
ABP Ganga | 29 Sep 2021 08:02 AM (IST)
'निर्भया एक पहल' के तहत जागरुकता अभियान की शुरुआत की जाएगी . बता दें सीएम योगी आदित्यनाथ करेंगे इस अभियान का शुभारंभ और मिशन शक्ति फेज-3 में 'निर्भया एक पहल' के तहत ये कार्यक्रम होगा. बता दें ये 75 हजार महिलाओं का कौशल क्षमता और विकास कार्यक्रम होगा. जिसमें महिला उद्यमिता हेल्पलाइन और वेबसाइट की लॉन्चिंग ODP उत्पाद पर विशेष कवर और विशेष विरुपण का अनावरण करेंगे