Amethi में पुरानी रंजिश में चाचा-भतीजे पर ताबड़तोड़ फायरिंग, हुई मौत
ABP Ganga | 28 Feb 2023 09:36 AM (IST)
अमेठी में गोली मारकर चाचा-भतीजे की हत्या कर दी गई... डबल मर्डर से पूरे इलाके में दहशत है... मुसाफिरखाना तहसील में तैनात संग्रह अमीन और उसके भतीजे पर सोमवार देर शाम बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी... इस हमले में 50 साल के संग्रह अमीन सुरेश यादव और भतीजे बृजेश सिंह की मौत हो गई... पुरानी रंजिश में चाचा-भतीज को गोली मारी... मृतक मुसाफिरखाना थाना क्षेत्र के भददौर गांव के निवासी थे...