Umesh Pal Murder Case: नेपाल में छिपा है अतीक का बेटा असद ! STF की ताबड़तोड़ छापेमारी
ABP Ganga | 05 Mar 2023 08:58 AM (IST)
उमेश पाल हत्याकांड के किसी भी शूटर्स की घटना के 10 दिन भी गिरफ्तारी नहीं हो पाई है....इस बीच हत्याकांड में नामजद अतीक के बेटे असद की नेपाल में छिपे होने की जानकारी मिली है....जिसके बाद STF की टीम ने नेपाल से जुड़े यूपी के कई जिलों में छापेमारी की है.....STF ने कौशांबी और नेपाल बॉर्डर से लगते जिलों में छापा मारा है....बताया जा रहा है कि, अतीक का बेटा असद और बमबाज गुड्डू मुस्लिम के साथ ही बाकी शूटर नेपाल में छिपे हैं....जिसके चलते STF ने बड़ी छापामार कार्रवाई को अंजाम दिया....वहीं अतीक के दो नाबालिग बेटों एजम और अबान अहमद को पुलिस ने बाल सुधार गृह भेजा है....दोनों को 2 मार्च को ही पुलिस ने बाल सुधार गृह भेज दिया था....