Umesh Pal Case Update : नौकर का खुलासा... अतीक गैंग फंसा ! | Prayagraj News | Abp Ganga Akshamya
ABP Ganga | 02 Apr 2023 07:34 PM (IST)
अतीक गैंग लगातार उमेश पाल के मर्डर की कोशिश कर रहा था. कई शूटर लगे लेकिन कोई सफल नही हुआ. जिससे अतीक गैंग बुरी परेशान हो गया. हालात ये थे कि पेशी के दौरान अशरफ गुर्गों से मुलाकात करता. उसके कई गुर्गे बरेली जेल में मुलाकात करते थे. इधर अतीक की फरार पत्नी शाइस्ता गुर्गों को गाइड करने की जिम्मेदारी निभाती थी. शाइस्ता ही पैसों का मैनेजमेंट और गुर्गों को पैसे देने का काम देख रही थी.