Asad Encounter: अतीक का लाल असद के अपराधी बनने की पूरी कहानी | Baat To Chubhegi
ABP Ganga | 13 Apr 2023 09:32 PM (IST)
उमेश पाल हत्याकांड के बाद....सीएम योगी ने विधानसभा में दो टूक कहा था....कि माफिया को मिट्टी में मिलाया जाएगा....अगर बीते 48 दिनों में पुलिस की कार्रवाई पर नजर डालें...तो साफ नजर आता है ..कि शासन और प्रशासन का हर कदम ..माफिया को मिट्टी में मिला रहा है....गुनहगारों को उनके अंजाम तक पहुंचा रहा है...सरकार ने फिर दोहराया है कि इस वारदात के हर गुनहगार का हिसाब पूूरा होने तक चुप नहीं बैठेंगे।