यूपी के 80 सीट पर सूनामी चैलेंज, NDA Vs PDA 'वोटयुद्ध'! | Akhilesh Yadav on 2024 Election | UP News
ABP Ganga | 18 Jun 2023 10:43 PM (IST)
2014 से लेकर अब तक हर एक चुनाव के नतीजे सपा के पक्ष में नहीं रहे हैं. ऐसे में अखिलेश यादव का हर कदम भाजपा के खिलाफ आक्रामक नीति तैयार करने की ओर है. अखिलेश यादव न सिर्फ बूथ स्तर पर रणनीति बना रहे हैं. बल्कि नए समीकरणों को भी गढ़ रहे हैं. इस कवायद में अखिलेश यादव ने जो फार्मूला तैयार किया है. उसने भाजपा की चिंता बढ़ा दी है. अखिलेश यादव ने भाजपा के नेतृत्व वाले NDA गठबंधन के खिलाफ PDA कार्ड खेला है. जिस पर भाजपा आक्रामक हो चली है.