Mission Election : यात्रा से 2022 का विजय प्लान ! | Hindi News
ABP Ganga | 01 Dec 2021 12:08 AM (IST)
मिशन यूपी 2022 को फतह करने के लिए भाजपा जी जान से जुटी हुई है...पार्टी अब प्रदेश के 6 अहम क्षेत्रों में यात्राएं निकालेगी....जिसका नेतृत्व पार्टी के बड़े नेता करेंगे...इस यात्रा में मुख्यमंत्री योगी भी शामिल होंगे...ये यात्राएं अवध, काशी, गोरखपुर, बृज, पश्चिम और बुंदेलखंड क्षेत्रों में निकाली जाएगी....इस मकसद सरकार की योजनाओं के बारे में जनता को बताना और उनतक पहुंचाना है..आपको बता दें कि भाजपा की चुनाव संचालन समिति ने ये फैसला लिया है...डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने ने इसे लेकर क्या कहा सुनते हैं....