तबाही का बवंडर जम गया समंदर, Europe से Asia तक 'आइस अटैक' ! | Weather Update News
ABP Ganga | 01 Jan 2023 11:07 PM (IST)
प्रकृति जब रौद्र रुप दिखाती है तो उसके आगे किसी का जोर नहीं चलता....इंसान चाहे जितनी तरक्की कर लें...कुदरत के कहर के आगे सारी व्यवस्थाएं बौनी साबित होती हैं...यूरोप से लेकर एशिया तक ऐसा बर्फीला तूफान आया जिसने करोड़ों जिंदगी को बेबस और लाचार बना दिया....अमेरिका जैसा सुपरपावर भी स्नो अटैक से सिहर गया....हालात ये हो गए कि अमेरिका में आपातकाल जैसे हालात हो गए..शहरों में सफेद लॉकडाउन लग गया...