TOP News : मऊ में सपा के एक नेता का जिले में एंट्री पर रोक, सहित आज की सभी बड़ी खबरें | UP News
ABP Ganga | 28 Apr 2023 09:14 PM (IST)
मऊ में समाजवादी पार्टी के एक नेता के जिले में एंट्री पर रोक लगाते हुए पुलिस ने सपा नेता को जिले की सीमा से बाहर निकाल दिया. सपा नेता विद्युत यादव मऊ के बढ़राव ब्लाक पूर्व ब्लाक प्रमुख रह चुके हैं. उनके खिलाफ ये कार्रवाई गुंडा एक्ट के तहत हुई. कभी विद्युत यादव की मऊ जिले में तूती बोलती थी. लेकिन जिला बदर की कार्रवाई के दौरान पुलिस विद्युत यादव को साथ लेकर जिले की सीमा पर पहुंची. और उसे जिले से बाहर ये कहते हुए खदेड़ दिया कि भाग जाओ और अगर 6 महीने के पहले दिख गए तो खैर नहीं.