Badrinath Dham में तीन पीठ के शंकराचार्यों की मौजूदगी ने बढ़ाई हलचल
ABP Ganga | 16 Oct 2022 03:38 PM (IST)
बदरीनाथ धाम में तीन पीठ के शंकराचार्य एक साथ मौजूद हैं। जिससे हलचल बढ़ी गई है। तीन पीठ के शंकराचार्य ने एख साथ बदरीनाथ धाम के दर्शान किए। आज दोपहर 3 बजे जोशीमठ जोशीमठ पहुंचने पर इंटर कॉलेज तिराहे पर नगर अभिनंदन कार्यक्रम भी रखा गया है।
जबकि 17 अक्तूबर को ज्योतिर्मठ में होने महासम्मेलन है। जिसमें तीन पीठ के शंकराचार्य मौजूद रहेंगे। ये महासम्मेलन रविग्राम के जेपी मैदान में होगा। जिसमें ज्योतिष्पीठ के शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती महाराज, द्वारका पीठ के शंकराचार्य सदानंद सरस्वती महाराज और श्रृंगेरी के शंकराचार्य विधुशेखर भारती महाराज शामिल होंगे। मगर सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद अब देखना होगा ये कार्यक्रम कैसे होगा।