Gyanvapi Case: place of worship act को लेकर फैलाई जा रहीं अफवाहों का सच ये है!
ABP Ganga | 14 May 2022 04:10 PM (IST)
ज्ञानवापी मस्जिद मामले में टीम ने आज तहखान के 4 कमरों का सर्वे किया है. वहीं place of worship act को लेकर कई तरह की अफवाहें फैलाई जा रही हैं. इन अफवाहों का सच हिंदू पक्ष के वकील शिवम गौड़ ने बताया है.