'Congress की बर्बादी पर विश्वविद्यालयों में रिसर्च होगी' | PM Modi Speech in Loksabha
ABP Ganga | 08 Feb 2023 09:15 PM (IST)
कल संसद में राहुल के आरोपों की गूंज थी...तो आज पीएम मोदी के पलटवार ने माहौल गर्म कर दिया... पीएम मोदी ने चुन-चुन कर कांग्रेस पर पलटवार किया... कभी उन्होंने शायरी के जरिये तंज कसा... तो कभी कल की घटना पर कांग्रेस पर चुटकी ली... करीब डेढ़ घंटे के भाषण में पीएम मोदी ने इशारों-इशारों में राहुल पर खूब सियासी तीर छोड़े...