नहीं होगा 'गांधी ब्रदर्स' का मिलन, विचारधारा बनी विलेन ? | Rahul Gandhi on Varun Gandhi | UP News
ABP Ganga | 17 Jan 2023 10:57 PM (IST)
आज विश्लेषण मे सबसे पहले बात गांधी ब्रदर्स का मिलन... विचारधारा बनी विलेन... क्योंकि वरुण गांधी लगातार भाजपा के लिए हार्ड और कांग्रेस के लिए साफ्ट रवैया बनाए हुए थे... और कयास लगाए जा रहे थे कि वरुण गांधी कांग्रेस में आ सकते हैं लेकिन अब राहुल गांधी ने साफ कर दिया है... कि उनकी विचारधारा अलग है... इसलिए वरुण गांधी के लिए कांग्रेस में कोई जगह नहीं है... अब सवाल इस बात का है कि राहुल के दरवाजे बंद करने के बाद वरुण गांधी क्या करेंगे... वहीं सवाल इस बात का भी है कि राहुल ने वरुण पर फैसला लेनेे में जल्दबाजी तो नहीं कर दी...