Atique Ahmed के दफ्तर में एक कमरा ऐसा भी जहां उमेश पाल को दिया गया था करंट | Baat To Chubhegi
ABP Ganga | 22 Mar 2023 09:47 PM (IST)
अतीक के इस दफ्तर में सिर्फ मुजरा रूम ही नहीं था...बल्कि तमाम वो इंतजाम थे...जो आम तौर पर फिल्मों में नजर आते हैं... इसी दफ्तर में दो कमरों का एक टॉर्चर रूम भी था... जहां ऐसे लोगों को बंद किया जाता था...जो अतीक की बात नहीं मानते थे... आज से करीब 17 साल पहले...यानि 2006 में उमेश पाल को भी अतीक के इसी टॉर्चर रूम में यातनाएं दी गई थीं...ना सिर्फ उमेश पाल के साथ मारपीट हुई थी...बल्कि करंट भी दिया गया था...ताकि उमेश पाल...गवाही से पलट जाए...