कॉलेज कैंपस में कट्टे वाला 'लेडी किलर' ! | UP News | Abp Ganga Akshamya
ABP Ganga | 17 Feb 2023 07:42 PM (IST)
गांव में खेलती तीन साल बच्ची को नहीं पता था बाइक पर सवार दो हैवान अभी गुजरने वाले हैं. हालात ये हैं कि बच्ची को 24 घंटे बाद होश आया है. वहीं प्रतापगढ़ में कॉलेज के बाहर एक छात्रा पर फायरिंग की वारदात हुई है. अस्पताल में भर्ती ये बच्ची खेल रही थी. इसी दौरान बाइक सवार दो युवकों ने टक्कर मार दी. हद तो तब हो गई जब एक्सीडेंट के बाद बाइक रोकने की बजाय दौड़ते रहे. बाइक में फंसी बच्ची घिसटती रही.