जिन दो एमएलसी सीट के लिए सपा ने अपनी पूरी ताकत लगाई उसे BJP ने जीत ली | UP MLC Election | UP News
ABP Ganga | 29 May 2023 11:16 PM (IST)
बात भाजपा ने जीती परिषद की लड़ाई, सपा के खाते में एक और हार आई. क्योंकि जिन दो एमएलसी सीट के लिए सपा ने अपनी पूरी ताकत लगाई थी उसे समाजवादी पार्टी हार गई है. भाजपा ने दोनों एमएलसी सीट जीत ली है. दरअसल संख्या बल के हिसाब से दोनों सीटों पर पहले से ही भाजपा की जीत तय मानी जा रही थी. लेकिन इसके बावजूद अखिलेश यादव ने दोनों सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारे. ऐसा करके अखिलेश भाजपा के ऊपर एक प्रेशर बनाना चाहते थे. वो नहीं चाहते थे कि भाजपा इस लड़ाई को निर्विरोध जीते.