2024 Election में BJP को मात देने के लिए पटना में तैयार हो रहा विपक्षी एकता का सबसे बड़ा मंच !
ABP Ganga | 10 Jun 2023 10:15 PM (IST)
वक्त का पहिया जैसे-जैसे 2024 की ओर घूम रहा है. सियासी बिसात पर तस्वीर भी बदल रही है. विपक्षी एकजुटता की जो आवाज लंबे वक्त से उठ रही थी. अब वो विपक्ष की तमाम पार्टियों को एकमंच पर लाती दिख रही है. दावों की शक्ल में नए-नए बयान सामने आ रहे हैं. एक दावा ये भी है कि 23 जून को पटना में होने वाली बैठक में 15 दलों के नेता मौजूद रहेंगे. जो कि लोकसभा की 450 सीटों पर प्रभाव रखते हैं. इनमें अखिलेश यादव, राहुल गांधी, ममता बनर्जी और अरविंद केजरीवाल का नाम चर्चा में है. लेकिन यहीं से सवाल भी उठ रहा है. क्या 23 जून को पटना में होने वाली विपक्षी दलों की बैठक महागठबंधन के मोर्चे पर शुभ संकेत लेकर आएगी. क्या महागठबंधन की फाइनल तस्वीर पर पूर्ण विराम लग जाएगा ? और क्या विपक्षी दलों की बैठक से बसपा की दूरी चुनौती नहीं होगी ?