Kanpur के Rama Hospital का काला सच, मौत के बाद भी होता रहा मरीज का टेस्ट
ABP Ganga | 12 May 2021 06:56 PM (IST)
कोरोना काल में आपदा को अवसर बनाने वाले बहुत से मामले आप ने सुने होंगे। लेकिन कानपुर के निजी अस्पताल में जो हुआ वो न आप ने कहीं देखा होगा न ही सुना होगा। कानपुर के रामा हॉस्पिटल में मरीज के मौत के एक दिन बाद उसका ब्लड टेस्ट हुआ। यहाँ रुपए बनाने के लिए कोरोना के फर्जी रिपोर्ट भी बनाए जा रहें। देखिए क्या है पूरा मामला...