Dehradun में लाठीचार्ज को लेकर तनाव का माहौल, बेरोजगार हुए गिरफ्तार | Protest in Uttarakhand
ABP Ganga | 11 Feb 2023 02:44 PM (IST)
उत्तराखंड (Uttarakhand) में युवाओं के प्रदर्शन को रोकने के लिए देहरादून (Dehradun) जिला प्रशासन ने शुक्रवार को परेड ग्राउंड के चारों ओर 300 मीटर के दायरे में दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 लगाते हुए निषेधाज्ञा लागू कर दी. यह निषेधाज्ञा भर्ती परीक्षाओं में कथित घोटाले के खिलाफ बेरोजगार युवाओं के यहां जारी प्रदर्शनों को देखते हुए लागू की गयी है. पुलिस से तीखी झड़पों के बाद प्रदर्शनकारियों ने गुरुवार को पथराव कर दिया था जिसके बाद पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा जिसमें कुछ युवाओं को चोटें आयी थीं. इस दौरान कुछ पुलिसवाले भी घायल हो गए थे.