Akhilesh Yadav को 'मंदिर' वाली चुनौती ! 'शूद्र' मोर्चे पर खुलकर जंग होगी ? | BJP Vs SP | UP News
ABP Ganga | 01 Feb 2023 09:59 PM (IST)
बात अखिलेश को मंदिर वाली चुनौती... शूद्र वाले मोर्चे पर खुलकर जंग होगी... क्योंकि जहां एक तरफ स्वामी प्रसाद मौर्य का एपिसोड जारी है... तो दूसरी तरफ अखिलेश यादव के शूद्र वाले बयान पर भी सियासी घमासान जारी है... क्योंकि जबसे अखिलेश यादव ने शूद्र वाली लाइन ली है... उत्तर प्रदेश से लेेकर दिल्ली तक हलचल मची हुई है... है... क्योंकि अखिलेश यादव शूद्र वाले दांव से अपने यादव, मुस्लिम वोट में दलित, पिछड़े और अति पिछड़ों के उस वोट को जोड़ लेना चाहते हैं.... जो अब तक उनकी पकड़ से दूर रहा है... लेकिन अब शूद्र वाले मोर्चे पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने अखिलेश को मंदिर वाली चुनौती दे दी है...