अवैध कब्जे पर निशाना और आफत में आशियाना, Haldwani संकट का हल क्या है ? | Abp Ganga Kendrabindu
ABP Ganga | 08 Jan 2023 10:45 PM (IST)
ये हल्द्वानी के बनफूलपुरा इलाके की वो आसमानी तस्वीरें हैं...जहां की 78 एकड़ जमीन पर बसे लोगों पर यहां से बेदखली का सबसे बड़ा संकट मंडरा रहा है। नैनीताल हाईकोर्ट के रेलवे की जमीन से अतिक्रमण खाली कराने के आदेश पर फिलहाल सुप्रीम कोर्ट ने स्टे लगा दिया है... लेकिन देश की सबसे बड़ी अदालत से अंतिम आदेश आने तक यहां के लोगों की आशंकाएं कम नहीं होने वालीं। सुप्रीम कोर्ट ने मानवीयता को आधार बनाकर 50 हजार लोगों पर फौरी बेदखली के संकट को फिलहाल के लिए टाल दिया है... लेकिन अभी देश की सबसे बड़ी अदलत की निगाहों में कानूनी आधार की समीक्षा होनी है।