Supertech Builder पर चला सुप्रीम कोर्ट का चाबुक, दो टॉवर ढहाने का आदेश | High Alert
ABP Ganga | 31 Aug 2021 08:05 PM (IST)
नियमों का उल्लंघन करने वाले नोएडा के सुपरटेक बिल्डर पर चला सुप्रीम कोर्ट का चाबुक। सुप्रीम कोर्ट ने आज फैसला सुनाते हुए उनके दो टॉवर ढहने के आदेश दिए और ग्राहकों को ब्याज सहित पैसा वापस करने की बात भी कही।