Mainpuri में सपा की अग्नि परीक्षा, Akhilesh-Shivpal कर पाएंगे सुरक्षा ?
ABP Ganga | 03 Dec 2022 10:49 PM (IST)
मैनपुरी, खतौली, रामपुर के चुनाव की...जिसके प्रचार का शोर आज थम गया है... और अब जनता के हाथ में डोर है... जो 5 दिसंबर को अपने वोट से मैदान में उतरे सभी उम्मीदवार की किस्मत का फैसला करेगी...लेकिन सवाल इस बात का है कि जो बयानों के तीर चले क्या वो वोटिंग के दिन हवा का रूख तय करेंगे... क्योंकि ये पहला उपचुनाव है...जिसमें तालिबान से लेकर मोगेंबो, समाजवाद से लेकर रामराज्य और पेंडुलम जैसे शब्दों का खूब जिक्र हुआ है...