CM Yogi के नाम सपा विधायक इरफान सोलंकी की पत्नी की चिट्ठी ! | Irfan Solanki Case Update | UP News
ABP Ganga | 19 Mar 2023 10:34 PM (IST)
बात योगी के नाम इरफान सोलंकी की पत्नी की चिट्ठी. क्योंकि पिछले 3 महीने से सपा विधायक इरफान सोलंकी जेल में बंद है. उन पर आगजनी से लेकर गैंगस्टर एक्ट जैसे आरोप है. लेकिन अब इरफान सोलंकी की हालात देख उनके परिवार की हिम्मत टूटने लगी है. क्योंकि अब सीएम योगी के नाम इरफान की पत्नी नसीम सोलंकी ने एक चिट्ठी लिखी है, जिसमें इरफान सोलंकी को महराजगंज की जेल से कानपुर जेल शिफ्ट करने की गुहार लगाई है.